भोपाल । 2 जी स्कैम की काली कमाई चैनल में लगाकर ह्वाइट करने के आरोपी प्रणय राय अपने एनडीटीवी चैनल का कारोबार समेटने लगे हैं. बरखा दत्त समेत कई टॉप पदाधिकारियों को चैनल से जाने को कह दिया गया. भारी मात्रा में छंटनी की गई. अब सूचना है कि रीजनल ब्यूरोज को बंद किया जा रहा है. इसी क्रम में एनडीटीवी के भोपाल ब्यूरो पर भी तालाबंदी कर दी गई है. एनडीटीवी के भोपाल ब्यूरो हेड सिद्धार्थ दास ने इस्तीफा दे दिया है.भोपाल के एमपी नगर में एनडीटीवी के छह कमरों के आफिस को भी खाली करने के आदेश आ गए हैं. इस आफिस में स्टूडियो भी था और किसी भी गेस्ट को वहां से सीधे लाइव भी कर लिया जाता था. आगे से एनडीटीवी का भोपाल में एकाध कमरे का आफिस होगा जहां किसी स्ट्रिंगर को रखा जाएगा. चर्चा है कि यूपी चुनाव बाद लखनऊ में भी एनडीटीवी के ब्यूरो को समेटा जा सकता है । (डा.नवीन )
No comments:
Post a Comment