हार्दिक पटेल ने शिवसेना के साथ मिलाया हाथ..

मुंबई । भाजपा और शिवसेना के बीच की दरार अब खाई का रूप लेने लगा है. दोनों के बीच दुरियां कम होने की बजाए और बढ़ने लगी है. मुंबई बीएमसी चुनाव में भाजपा से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लेने के बाद अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.इतना ही नहीं गुजरात में भाजपा की कि‍रकिरी का कारण रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को शिवसेना ने अपने साथ मिला लिया है और विधानसभा चुनाव में उन्‍हें शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है.
गुजरात में शिवसेना का कोई राजनीतिक कद नहीं है, लेकिन उद्धव ठाकरे ने हार्दिक पटेल को शिवसेना के साथ मिलाकर और उन्‍हें गुजरात चुनाव में शिवसेना की ओर से सीएम उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा कर केवल यह संकेत देना चाहते हैं कि भाजपा के साथ उनकी दुश्‍मनी कितनी हद तक बढ़ चुकी है.भाजपा को सबक सिखाने के लिए उद्धव किसी भी स्‍तर पर जाने के लिए तैयार हो सकते हैं.ज्ञात हो हार्दिक पटेल सोमवार को मुंबई पहुंचे और बीएमसी चुनाव में शिवसेना की ओर से चुनाव प्रचार किया. हार्दिक की मुलाकात उद्धव ठाकरे से भी हुई. उद्धव के साथ बैठक के लिए हार्दिक मातोश्री पहुंचे जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इसी दौरान उद्धव ने हार्दिक को शिवसेना में शामिल करने की घोषणा की और उन्‍हें गुजरात चुनाव में सीएम उम्‍मीदवार भी बनाये जाने की घोषणा की दी ।

No comments:

Post a Comment