नोटबंदी-कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन....

जयपुर ।नोटबंदी से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। कारोबार में आई भारी गिरावट के कारण कंपनी का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पाए हैं।राज कुंद्रा कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। राज कुंद्रा ने बीते 15 दिसंबर को ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा भेजा था। इसमें उन्होंने लिखा था कि मैं आधिकारिक तौर पर बेस्ट डील टीवी के सीईओ पद से इस्तीफा दे रहा हूं। नोटबंदी एक बोल्ड और जरूरी कदम था, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी इंडस्ट्री के लिए नुकसान देने वाला रहा।कंपनी ने दिसंबर में संचालन बंद करने का फैसला लिया था। बेस्ट डील टीवी के सीओओ हरि त्रिवेदी के मुताबिक कैश की समस्या के चलते कैश ऑन डिलीवरी वाली डील्स पर बहुत नुकसान हो रहा है। इस झटके की वजह से कंपनी अपने आंतरिक खर्चा वहन करने में असमर्थ है।हालांकि कई वेंडर्स ने दावा किया कि चैनल ने पिछले साल जनवरी से ही उनकी करोडों रुपए की रकम नहीं चुकाई। कंपनी के एक कर्मचारी का कहना है कि नोटबंदी की घोषणा से करीब एक सप्ताह पहले प्रोडेक्शन बंद कर दिया गया था। ऐसे में कंपनी के दिलालिया होने को कारण नोटबंदी कैसे हो सकती है। कर्मचारी का कहना है कि हमें नवंबर में आधे माह का वेतन दिया गया उसे बाद हमें अब तक पैसा नहीं मिला। कंपनी का संचालन बंद होने से कर्मचारियों के परिवारों को रोटी के लाले हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment