पंजाब - केजरीवाल होंगे CM कैंडिडेट...!

मोहाली/नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ऐलान किया कि दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में सीएम उम्मीदवार होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने मोहाली में आयोजित एक रैली में यह दावा किया है।मनीष सिसोदिया ने रैली में सांकेतिक रूप से कहा, आप यह मान कर चलो कि पंजाब के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनने वाले हैं। सिसोदिया ने कहा कि सीएम जो भी हो केजरीवाल की जिम्मेदारी होगी कि पंजाब में जो भी वादे किए जा रहे हैं उन्हें पूरा कराएं। उधर एक न्यूज चैनल में बातचीत के दौरान बीजेपी नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की दिल्ली से भागने की तैयारी है।मनीष सिसोदिया के इस बयान से एक बात तो साफ है कि AAP पंजाब चुनाव केजरीवाल का चेहरा आगे कर लड़ रही है। अब सवाल यह है कि क्या मनीष सिसोदिया के इस बयान को एक हिंट के तौर पर लिया जाए? हालांकि सिसोदिया ने बड़ी चतुराई से दोनों ऑप्शन जनता के सामने रख दिए हैं। इस पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।केजरीवाल ने कहा-सीएम कैंडिडेट चुनाव बाद हालांकि केजरीवाल ने जालंधर में कहा था कि पार्टी इलेक्शन से पहले सीएम कैंडिडेट का एलान नहीं करेगी। वहीं, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं। जबकि, आप के नेता दावा करते आ रहे हैं कि आप की सरकार बनने पर पंजाब का सीएम पंजाब से ही होगा।

No comments:

Post a Comment