नोटबंदी के बाद टैक्स में हुई है बढ़ोतरी-अरुण जेटली

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने नोटबंदी के बाद होने वाले फायदों को मीडिया के सामने रखा। इस दौरान अरुण जेटली ने बताया कि नोटबंदी के बाद से टैक्स में बढ़ोतरी हुई है। जेटली ने कहा कि कैश की कमी के कारण भी टैक्स में बढ़ोतरी हुई है। जेटली ने बताया कि प्रत्यक्ष कर में 12.01% तो अप्रत्यक्ष कर में 25% की वृद्धि हुई है, उन्होंने बताया कि ये आंकडे पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा है।अरुण जेटली ने बताया कि इसके अलावा सर्विस टैक्स में भी 23.9% का इजाफा हुआ है। इसके अलावा सेंट्रल एक्साइज में भी इजाफा हुआ है।

No comments:

Post a Comment