भगवान शिव की पत्नी बनना चाहती थी किया आत्मदाह...

पटौदी । इसे अंधविश्वास कहें या भक्ति का अतिरेक। मगर जहां धर्म की बात है तो वहां पर अंधभक्ति या कहें अंधविश्वास हावी होने लगता है। ऐसे में धर्मांध व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। पटौदी के इच्छापुरी की 25 वर्षीया अनीषा शर्मा खुद को शिव जी की पत्नी के रूप में देखना चाहती थी। उसने खुद को शिव मंदिर में आग लगा लिया।सूत्रों के अनुसार पटौदी खंड के गांव शेरपुर की रहने वाली युवती अनीषा शर्मा पुत्री कालूराम रेवाड़ी में एमए की छात्रा थी तथा वह शिव भक्त थी। अनीषा के पांच बहनें और एक भाई हैं। मंदिर के महंत गोपालजी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अपने आपको आग लगाने से पूर्व अनीषा नाम की यह लड़की शिव मंदिर में आई और इसके बाद एक-एक कर सभी मंदिरों में भगवान के दर्शन किए तथा बाद में मंदिर के स्नानघर में चली गई।कुछ देर बाद लोगों ने स्नानघर में आग लगने की बात उन्हें बताई, लेकिन जब तक वो स्नानघर में पहुंचे तब तक वह मर चुकी थी।अनीषा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं शिवभक्त हूं तथा इस जन्म में शिव को प्राप्त नहीं कर सकी। हे मां पार्वती मुझे आशीर्वाद दो कि मैं अगले जन्म में शिव को प्राप्त कर लूं।
इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राणा का कहना है कि मृतका के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, इसलिए हत्या की कोई आशंका नहीं है, पुलिस छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment