कोलकाता | राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे पश्चिम बंगाल और झारखंड में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के अनुसार 18 जनवरी को वे पुरुलिया के झालदा में सत्यभामा विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे। फिर नेताजी रिसर्च ब्यूरो की 60वीं वर्षगांठ के समारोह का उद्घाटन करेंगे तथा जनवरी 1941 में कोलकाता में अपने महानिष्कर्मण में नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई तथा नए सिरे से तैयार वांडरर कार का अनावरण करेंगे।राष्ट्रपति 19 जनवरी को पश्चिम मिदनापुर के दांतन में 28वें दांतन ग्रामीण मेला -2017 का उद्घाटन करेंगे। फिर कोलकाता में बांग्ला अखबार आजकल की 35वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे।अपनी यात्रा के आखिरी दिन वह बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2017 का उद्घाटन करेंगे। वह दिल्ली लौटने से पहले कोलकाता स्थित हिंदू स्कूल और प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के दो सौ वर्षीय समारोह का भी उद्घाटन करेंगे।
No comments:
Post a Comment