सीहोर-सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत.

सीहोर - भोपाल इंदौर स्टेट हाई वे पर खड़ी जोड़ पर सड़क हादसा , होशंगाबाद के बीजेपी नेता दीपक की दर्दनाक मौत , मृतक की पत्नी अर्चना  और भाई संजय गंभीर रूप से घायल , दोनों घायल भोपाल किये रेफर , कार चलते चलते अनियंत्रित होकर पलटी, उज्जैन से भोपाल की और जा रहे थे ,जावर थाने ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की l

No comments:

Post a Comment