बेंगलुरू |पुलिस ने उपनगर कम्मानहल्ली में नए साल के मौके पर एक युवती से छेड़खानी के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. कल इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक हुई थी और इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया था. बुधवार को इस मामले में सात युवकों से पूछताछ की गई थी और इस आधार पर चार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने मुख्य हमलावर की पहचान कर ली है जो ग्रेजुएशन (बी कॉम) का एक छात्र है. सभी युवक एक ही इलाके के रहने वाले हैं और लंबे समय से पीड़ित लड़की व उसकी दोस्त का पीछा कर रहे थे. हालांकि, पीड़ित लड़की ने अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है.उधर, कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वरा बेंगलुरू में लड़कियों के साथ अभद्रता के लिए पश्चिमी तौर-तरीकों को जिम्मेदार ठहराने वाले अपने बयान से पलट गए हैं. बेंगलुरू को महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर बताते हुए उन्होंने कहा, ‘नए साल के मौके पर छेड़खानी की घटना से जुड़े मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मैंने यह नहीं था कि बेंगलुरू में ऐसी घटना होने की उम्मीद थी. मेरा मतलब नए साल के जश्न के तौर-तरीकों से था.’
No comments:
Post a Comment