RBI नई श्रृंखला में 50 का नोट जारी करेगा





रिजर्व बैंक महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 50रुपये के नये नोट जारी करेगा। इसमें इंसेट लेटर आर दोनों नंबर पैनल में होगा। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि 50रुपये के इस नई श्रृंखला के बैंक नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इसका छपाई वर्ष 2016 होगा। इसमें इंसेट लेटर आर तथा एल दोनों नंबर पैनलों पर होंगे।

गौरतलब है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि अगले दिन से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। रिजर्व बैंक ने बताया कि आठ नवंबर को जब नोटबंदी का ऐलान किया गया था तो बैंक के पास 2,000 रुपये के 4.94 लाख करोड़ रुपये थे। यह पाबंदी लगाये गये लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का एक चौथाई था।

मुंबई के कार्यकर्ता अनिल गलगाली को सूचना के अधिकार कानून के तहत रिजर्व बैंक से मिले जवाब के अनुसार, आठ नवंबर को उसके पास 9.13 लाख करोड़ रुपये के 1,000 रुपये के नोट तथा 500 रुपये के 11.38 लाख करोड़ रुपये थे। केंद्रीय बैंक के अनुसार उसके पास आठ नवंबर को 2,000 रुपये के 247.3 करोड़ नोट थे जिसका मूल्य 4.94 लाख करोड़ रुपये था।

दिलचस्प बात यह है कि रिजर्व बैंक ने नौ नवंबर से 19 नवंबर के बीच बैंकों को नोटों के वितरण के बारे में आरटीआई कानून की धारा 8 (1) (जी) का हवाला देते हुए जानकारी देने से मना कर दिया। इस धारा के तहत सार्वजनिक प्राधिकरण जानकारी देने से मना कर सकता है क्योंकि इसके खुलासे किसी व्यक्ति का जीवन या सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment