तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को चेन्नई के मरीना बीच पर मंगलवार को दफन कर दिया गया। जयललिता दो महीने से भी ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद सोमवार रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया। इससे पहले, तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें लोकप्रिय नेता के रूप में याद किया। जयललिता के सम्मान में सांसदों ने एक मिनट का मौन भी रखा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने जयललिता के लिए शोक संदेश पढ़ते हुए उन्हें एक ऐसी “कुशल और सफल कलाकार” बताया, जिन्होंने फिल्म उद्योग में भरपूर योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment