उत्तराखंड में मुस्लिमों को नमाज के लिए स्पेशल ब्रेक

देहरादून.  उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम इम्प्लॉइज को शुक्रवार की नमाज के लिए डेढ़ घंटे का ब्रेक देने का एलान किया है। इसको लेकर कई दलों ने विरोध भी किया है। बीजेपी ने कहा है कि सीएम हरीश रावत वोटों के लिए कोई भी एलान कर सकते हैं। कैबिनेट मीटिंग में लिया गया था फैसला...
- रविवार को कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया था कि मुस्लिम इम्प्लॉइज को जुमे की नमाज के लिए दोपहर 12.30 से 2 बजे तक ब्रेक दिया जाए।
- कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और पीजी डॉक्टरों के 5 साल का बॉन्ड तोड़ने को लेकर भी फैसले किए।जुमे की नमाज के लिए ब्रेक दिए जाने को बवाल
- नमाज के लिए मुस्लिम इम्प्लॉइज के लिए अलग से वक्त दिए जाने को लेकर राजनीतिक हल्कों में बयानबाजी शुरू हो गई है।- बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तराखंड सरकार वोटों के लिए कोई भी फैसला ले सकती है। पता नहीं, इस फैसले के पीछे क्या लॉजिक है?'
- कोहली ने ये भी कहा, 'अगर ऐसा है तो हिंदुओं को रविवार को सूर्य पूजा के लिए, सोमवार को शिव और मंगलवार को हनुमान पूजा के लिए 2 घंटे की छुट्टी देना चाहिए।' 
- शिवसेना की मनीषा कयांदे ने कहा, 'राज्य सरकार का ये फैसला मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के तहत लिया गया है। हमारी पार्टी मामले को संसद में उठाएगी।'
- बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, 'मेरा अनुभव यही कहता है कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी को वोट देने से दूरी बनाकर रखता है।'- उत्तराखंड के कांग्रेस चीफ किशोर उपाध्याय ने कहा, 'अगर ये चुनावी स्टंट है तो ये भी देखिए कि 1400 करोड़ रु., 800 टन सोना खाके राम मंदिर बन गया।'

No comments:

Post a Comment