हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन शनिवार को शुरू हो गया है। होटल रेडिशन ब्ल्यू में सम्मेलन भाग लेने वाले अधिकारियों की बैठक प्रारम्भ हो गई है। दो दिवसीय सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चार दिसम्बर को संयुक्त रूप से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार की शाम को ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ अमृतसर पहुंच जाएंगे। हार्ट ऑफ एशिया सम्मेल ने एशिया के पाकिस्तान, रूस, चीन, ईरान आदि लगभग 30 देशों से अधिक अधिकारी व प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।अफगानिस्तान हार्ट ऑफ एशिया का स्थाई अध्यक्ष है। जबकि भारत का सह-अध्यक्ष है। इसके कारण सम्मेलन के मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली हुई है। सम्मलेन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व वित्त मंत्री अरूण जेटली करेंगे। मंत्री स्तरीय सम्मेलन की सह अध्यक्षता भी वित्त मंत्री अरूण जेटली व अफगानिस्तान के विदेश मंत्री करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम साढ़े छह बजेअफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ पहुंचेंगे। दोनों नेता सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ रविवार को करेंगे। सम्मेलन में अफगानिस्तान व उसके पड़ोसियों के बीच सुरक्षा, राजनीतिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment