वॉशिंगटन-अमेरिकी शो में नोटबंदी का उड़ा मजाक.....

वॉशिंगटन। भारत में जहां नोटबंदी को लेकर जमकर समर्थन और विरोध होरहा है, वहीं अब अमेरिकी टीवी कार्यक्रमों में भी यह मुद्दा हिस्सा बन चुका है। अमेरिका के मशहूर हास्य कार्यक्रम द डेली शो विद ट्रिवोर नोआ ने भारत में हुई नोटबंदी और सिनेमा घरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलाए जाने के फैसले का मजाक उड़ाया है।शो में होस्ट ने नोटबंदी को लेकर कुछ अजीब कह दिया। होस्ट ट्रिवोर नोआ ने कहा कि भारत में एक दिलचस्प चीज हुई। वहां कुछ हफ्ते पहले सरकार ने अचानक लोगों से कहा कि प्रचलन की लगभग सारी मुद्रा बदली जाएगी। लोगों की जेब में जो पैसा था, उसकी कोई कीमत नहीं रह गई थी। इन नोटों की कीमत उतनी ही बेमानी थी, जितनी कि हिलरी का इनॉग्युरेशन टिकट। जिस तरह आपमें से कई लोगों को यह मजाक अच्छा नहीं लगा, उसी तरह भारत में भी लोग सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं।
एक दिसंबर को प्रसारित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आठ नवंबर की रात को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा गया कि सरकार ने काले धन, नकली नोटों और कर चोरी से निपटने के लिए यह फैसला लिया।

No comments:

Post a Comment