पाकिस्तान से अपने संबंध स्पष्ट करें भाजपा : लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए उनसे पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करने की मांग की है। यादव ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए अपने हमलों को नई धार देते हुए कहा, मोदी पाकिस्तान के साथ अपने रहस्यमयी ताल्लुकात के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जब मर्जी होती है वह पाकिस्तान में जहाज उतार देते हैं, वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस) को भारत बुलाते हैं और जब फंसते हैंतो उसे याद भी करते हैं।राजद सुप्रीमों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए उससे भी पाकिस्तान के साथ संबंध स्पष्ट करने मांग करते हुए लिखा, पाकिस्तान से अपने सम्बंध स्पष्ट करे भाजपा। जब ये फंसते हैं और डरावनी हार दिखाई देती है तो इन्हें दुश्मन देश पाकिस्तान रूपी पतवार याद आती है। यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मोदीजी, राहुल गांधी के सामने छोटे दिखाई देने लगे हैं। शिवनगरी एवं कबीर और तुलसी की कर्मभूमि बनारस में प्रधानंत्री ने खुद को राहुल से बहुत बौना साबित किया है।राहुल ने सही कहा विरोध विचारों का है। हम उन्हें लड़कर हराएंगे। लेकिन, वे हमारे प्रधानमंत्री हैं, उनके लिए हम मुर्दाबाद नहीं कहेंगे। राजद अध्यक्ष ने सवालिया लहजे में कहा, वाराणसी में मोदी ने राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाई। दूसरी ओर जौनपुर की सभा में जब मोदी मुर्दाबाद के नारे लगे तो राहुल गांधी ने उन्हें रोका। बड़ा कौन हुआ। इससे पूर्व यादव कई बार नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला कर चुके हैं।लालू ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को अंकर पोड्जर कहा था। उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर ही प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों पर देश को फुटबॉल बनाने का भी आरोप लगाया था।

No comments:

Post a Comment