भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइल फोन कस्टमर्स जल्द 149 रुपये में महीना भर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे। नया मंथली टैरिफ प्लान नए साल के आगाज पर यानी 1 जनवरी को पेश किए जाने की संभावना है। इससे इस सरकारी टेलिकॉम कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम से मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जिसकी एंट्री से देश की टेलिकॉम कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है। जियो के 149 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एमबी डेटा और 100 लोकल और नेशनल एसएमएस जैसे ऑफर शामिल हैं। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, 'हम मोबाइल कस्टमर्स के लिए 149 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के ऑफर पर काम कर रहे हैं।' उनका कहना था कि इस प्लान में 300 एमबी डेटा भी उपलब्ध होगा।
No comments:
Post a Comment