मुलायम ने अखिलेश-रामगोपाल काे पार्टी से किया बाहर

लखनऊ. मुलायम यिंह यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर रामगोपाल केे 1 जनवरी को बुलाए गए सम्‍मेलन पर रोक लगा दी है। इसे जारी कर रामगोपाल ने अनुशासनहीनता की है। उन्‍होंने पार्टी को चोट पहुंचाने का काम किया है। ऐसे में रामगोपाल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला जाता है। बता दें, सपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को अखिलेश और रामगोपाल को कारण बताअो नोटिस जारी करने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। 
- मुलायम ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो रामगोपाल के बुलाए गए सम्‍मेलन में शामिल न हों।
- मुलायम ने आगे क‍हा- रामगोपाल ने पार्टी को कमजोर किया है। आगे और सोचेंगे कि इससे बड़ी सजा उन्‍हें क्‍या दी जाए। 
- मैंने गलती स्‍वीकार करने पर रामगोपाल को पार्टी में वापस लिया था। पार्टी में रामगोपाल का कोई योगदान नहीं है।
- सीएम भी गुटबाजी कर रहे हैं।
- मुलायम ने अखिलेश पर कमेंट करते हुए कहा- आज तक भारत के इतिहास में किसी ने अपने बेटे को सत्‍ता सौंपी है। मैंने सीएम बना दिया। मेरी सेहत खराब थी क्‍या? 

No comments:

Post a Comment