चेन्नई: पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के कारण तमिलनाडु में शोक के कारण अब तक 597 लोगों की मौत हो गई है। एआईएडीएमके पार्टी की विज्ञप्ति में 127 नए लोगों का नाम दिया गया है। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़ कर 597 हो गई है। इसमें मृतकों के सभी मृतकों के परिवार को तीन-तीन लाख रुपया देने की भी घोषणा की गई है। मरने वाले लोग चेन्नई, तिरूनेलवेली, डिनडिगुल, मदुरै और रामनाथपुरम सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले हैं। एआईएडीएमके की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन लोगों की मौत जयललिता की मौत का ‘दुख सहन’ नहीं कर पाने के कारण हुई है।गौरतलब है कि करीब 74 दिन तक अपोलो अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 5 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे जयललिता का निधन हो गया था। जयललिता 'अम्मा कैंटीन' के बेहद सस्ते भोजन, टीवी, मंगलसूत्र आदि बांटने जैसी योजनाओं की वजह से गरीबों के बीच काफी लोकप्रिय थीं। इसलिए उनके निधन के सदमे में राज्य के तमाम हिस्सों से कई लोगों की जान चले जाने की खबरें आ रही थीं।
जयललिता निधन के सदमे में अब तक 597 की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment