देवास में छपे 500 के नए नोट दिल्ली रवाना..

देवास बैंक नोट प्रेस में रोजाना औसतन डेढ़ से दो करोड़ नग नए नोटों की छपाई तीन शिफ्टों में हो रही है। 500 के नोट ही छापे जा रहे हैं। रोजाना औसतन 600 से 800 करोड़ रुपए मूल्य के ये नोट देश में आरबीआई की विभिन्न शाखाओं में भेजे जा रहे हैं। इस काम में सेना के 200 जवान ग्वालियर और महू से पहुंचे हैं। इनसे नॉन टेक्निकल काम लिया जा रहा है। रोज चार से छह कंटेनर भरकर नोट भेजे जाते हैं। गुरुवार को सेना का विमान 500 के नए नोट लेकर इंदौर से रवाना हुआ। अब 100 के नए नोट भी भेजे जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment