मोदी ने कराया 500 बैंकों का स्टिंग ऑपरेशन..?

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने 8 नबंवर को अचानक नोटबंदी का फैसला सुना कर सब को चौंका ही दिया था। लेकिन अब एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। नोटबंदी के फैसले के बाद लगातार हो रही नए नोटों की किल्लत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांच करवाई है। इसके लिए देश के बैंकों की करीब 500 शाखाओं का स्टिंग करवाया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक वित्त मंत्रालय के पास स्टिंग ऑपरेशन की करीब 400 सीडी पहुंच भी चुकी हैं। जिन बैंको का स्टिंग किया गया, उसमें निजी और सरकारी दोनों बैंक की शाखाएं शामिल हैं।सरकार की ओर से स्टिंग का फैसला नोटबंदी के बाद लगातार पकड़े जा रहे नए नोटों के बाद लिया गया है।इन सीडी में बैंकों में पुलिस-दलाल और प्रभावशाली लोगों कैसे धन बदला जा रहा है, इसके सुबूत रिकार्ड किए गए हैं। इनमें महानगरों के साथ-साथ कुछ छोटे शहरों की निजी और सरकारी बैंक शामिल हैं।। आपको बता दे कि पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ रुपये आसपास की नकदी जब्त की जा चुकी है।पीएम ने हाल ही में गुजरात के बनास कांठा में आयोजित रैली में बैक कर्मियों को चेताते हुए कहा था कि गडबड़ी करने वाले बैंककर्मी सरकार की नजरों से नहीं बच सकते। बनासकांठा में हुई रैली में पीएम मोदी ने बैंकों में गड़बड़ी करने वालों को चेताया था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि बैंकों में की जा रही धंधली पर सरकार की नजर है। रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि इन्हें लग रहा है कि पिछले दरवाजे से गड़बड़ी कर लेंगे, लेकिन इन्हें पता नहीं कि मोदी ने पिछले दरवाजे पर भी कैमरे लगाए हुए हैं।

No comments:

Post a Comment