सिलेण्डर से भरे ट्रक में लगी आग

शिवपुरी।  शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सिहोर थाना क्षेत्र के बरौआ गांव के पास आज सुबह एक एलपीजी गैस के सिलेण्डर से भरे ट्रक में आग लग गई । जिससे गाड़ी में भरे एलपीजी के सभी सिलेण्डर फट गए। यह धमाके इतने जोरदार थे कि पास के गांव में खिडक़ी और दरवाजे हिलने लगे। गनीमत यह रही कि गाड़ी का स्टाफ घटना के बाद भाग गया जिससे वह सुरक्षित बच गया। बताया जाता है क़ि यह गाड़ी आज सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के पलटते ही वह पास ही में विद्युत के एक पोल से जा टकराई जिससे पोल गाड़ी के ऊपर ही आ गिरा। यह पोल हाईटेंशन लाईन का था। जिससे गाड़ी में आग लग गई। बाद में स्थानीय लोगों, पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौैके पर पहुॅचकर इस आग पर काबू पाया। इस हादसे में यह गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। 

No comments:

Post a Comment