नई दिल्ली । मां कितनी अहम होती है, यह जानना हो तोकाओ मेनग्युआन से मिलिए। 19 साल की ये लड़की रोज खुद की नीलामी कर रही है।सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म वी चैट पर काओ ने अपनी कीमत तय करने के लिए खरीदारों को मौका दिया है। उसका कहना है कि जो भी शख्स सबसे ज्यादा कीमत देगा, वही उस पर अपना हक जमा सकेगा।काओ की इस हरकत को आप शर्मिंदगी भरा समझ रहे होंगे, लेकिन यह सच नहीं। दरअसल, काओ अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रही है।काओ की 45 वर्षीय मां को स्किन कैंसर है। चीन के ग्वानझू में रहने वाली काओ के पास पैसे नहीं हैं। वह एक किसान परिवार से है। उसके लिए मां से बढ़कर कुछ नहीं है।जब काओ को पता चला कि उसकी मां को स्किन कैंसर है, तो वह समझ नहीं पाई कि इलाज कैसे करवाया जाए। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मां के इलाज पर 33 लाख रुपए खर्च होंगे।इतने सारे पैसों का इंतजाम काओ के लिए नामुमकिन था। उसके परिवार में भी ऐसा कोई नहीं, जो मदद कर सके। इस मुश्किल हालात में एक शख्स ने उसे वी चैट को खुद को बेचने की सलाह दी।मजबूर काओ के पास इससे बेहतर कोई विकल्प भी नहीं था। आखिर -कार काओ ने 33 लाख रुपए के लिए खुद की नीलामी शुरू कर दी। वी चैट पर काओ के खरीदारों की गिनती बढ़ रही है। जो भी सबसे ज्यादा पैसे देगा, मजबूर काओ उसी की बन जाएगी।
No comments:
Post a Comment