पाकिस्तान -‘मंत्री’ और ‘नौकरशाह’ हुए पैदल...?

कराची| पाकिस्तान में पूर्व मंत्री और नौकरशाह पैदल हो गये हैं| सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने इन सबको बुधवार से पहले सरकारी वाहनों को लौटाने को कहा गया है। मीडिया ने यह जानकारी दी।एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अपने मुख्य सचिव सिद्दीक मेमन को निर्देश दिया कि पूर्व मंत्री और नौकरशाह अपने अपने सरकारी वाहन सरकार को बिना देरी किए 24 घंटे में वापस करें।मुख्यमंत्री ने कहा, “बिना किसी अधिकार के वाहनों के उपयोग के मामले में कृपया नोटिस जारी करें। मैं वाहन लौटाने के लिए 24 घंटे का समय देता हूं।”अपंजीकृत वाहनों और फैंसी नंबर प्लेट्स का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक से नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने को कहा जो चाहे कितने भी रसूख वाले हों।उन्होंने मेमन से कहा, “मैं आपको ऐसे मंत्रियों, सदस्यों, सलाहकारों और विशेष सहायकों के खिलाफ कार्रवाई करने का पूर्ण अधिकार देता हूं जो फैंसी नंबर प्लेट का उपयोग कर रहे हैं।”उन्होंने कहा कि उन पर कार्रवाई करने के बाद आम नागरिक भी ऐसे वाहनों का उपयोग करने से बचेंगे।

No comments:

Post a Comment