लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री आवास पर कल नजारा देखने लायक था जब यश भारती सम्मान से नवाजे गए विजय शेखर रिक्शे में बैठकर पंहुचे। दरअसल पेटीएम के सीईओ विजय शेखर कल यूपी के सीएम अखिलेश यादव के सरकारी बंगले 5 कालीदास मार्ग रिक्शे में बैठकर पहुंचे। दरअसल विजय शेखर सीएम अखिलेश से मिलने जा रहे थे, रास्ते में उनकी कार जबरदस्त ट्रैफिक जाम में फंस गई। इस पर विजय शेखर अपनी कार से उतरकर एक रिक्शे में बैठ गए और उसे मुख्यमंत्री निवास चलने के लिए कहा। रिक्शाचालक मणिराम पेटीएम के सीईओ को अपने रिक्शे में लेकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर पहुंचे तो विजयशेख ने उसे रिक्शा अंदर लेने के लिए कहा। अखिलेश यादव ने मणिराम को ईनाम भी दिया। अखिलेश ने मणिराम को 6 हजार रुपए नगद दिए। साथ ही एक ई रिक्शा और लखनऊ में आवासीय क्र्वाटर भी दिया। सीएम अखिलेश ने ट्विटर पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि ट्रैफिक जाम की वजह से पेटीएम के सीईओ के रिक्शे से सीएम आवास तक आना पडा।लखनऊ मेट्रो के शुरू होते ही शहर की ट्रैफिक समस्या हल हो जाएगी। इसके साथ उन्होनें एक तस्वीर भी शेयर की है। वहीं रायबरेली के रहने वाले रिक्शाचालक मणिराम ने कहा कि वह कालीदास मार्ग पर बैठा धूम्रपान कर रहा था। तभी किसी सवारी ने उसे आवाज लगाई। मणिराम ने कहा कि मैं नहीं जानता था कि उसे जिसने आवाज दी है वह इतना बडा आदमी है।मणिराम ने कहा कि सवारी ने उसे मुख्यमंत्री निवास चलने के लिए कहा। जब वह सीएम आवास पहुंचा तो उससे काफी पूछताछ की गई। उसके परिवार और कमाई के बारे में भी पूछा गया। इसके बाद अखिलेश यादव ने उसे मालामाल कर दिया।
No comments:
Post a Comment