बीस लाख की रिश्वत लेते CBI के हत्थे चढ़े होम्योपैथिक काउंसिल अध्यक्ष

पटना । बिहार के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक और सेंट्रल होम्योपैथिक कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रामजी सिंह को सीबीआई की टीम ने बीस लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है। उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ की जा रही है।उनकी गिरफ्तारी की सूचना से पटना में हड़कंप मच गया है। डा.सिंह पटना के ही निवासी हैं। लगभग तीन दशकों से होम्योपैछिक चिकित्सा के क्षेत्र में सक्रिय डा.सिंह की कदमकुआं में क्लिनिक है। बताया गया है कि वे एक होम्योपैथिक कॉलेज को मान्यता देने के लिए रिश्वत ले रहे थे। कॉलेज प्रबंधन ने इस बारे में सीबीआइ को पहले ही अवगत करा दिया था।रामजी सिंह के साथ हरिशंकर झा नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला एक नए कालेज का इंस्पेक्शन कर उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने का है। इसी के एवज में रिश्वत की रकम ली जा रही थी। जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम स्वीकार की, सीबीआइ की टीम ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद उन्हें सीबीआइ की टीम अपने साथ अपने दफ्तर ले आई है जहां पूछताछ हो रही है।उल्लेखनीय है कि होम्योपैथी की पढ़ाई से लेकर चिकित्सा के मानक तय करने के लिए सेंट्रल होम्योपैथिक कौंसिल ही देश की मानक संस्था है। बिना कौंसिल की मान्यता के कोई विवि या कॉलेज होम्योपैथी की पढ़ाई नहीं करा सकता। टीम के निरीक्षण के बाद ही किसी भी कॉलेज को मान्यता मिलती है।चिकित्सा के क्षेत्र में पैंतीस साल से अधिक समय से सक्रिय डा.सिंह लंबे समय से कौंसिल की गवर्निंग बॉडी से जुड़े हुए हैं। अध्यक्ष बनने से पूर्व वे इस संस्था के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआइ अब उनके पटना स्थित परिसर में भी छापेमारी कर सकती है। इसे लेकर यहां भी सनसनी का माहौल है।

No comments:

Post a Comment