केजरीवाल ने एलजी को भेजा इस्तीफा..?
नयी दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा में जनलोकपाल बिल ना पेश करने के बाद सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें सभी ने सामुहिक रूप से इस्तीफा देने का मन बना लिया. खबर है कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है. केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि अगर सरकार जन लोक -पाल बिल पास नहीं कर पायी तो इस्तीफा दे देंगे. केजरीवालआजउपराज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में भारी संख्या में कार्यकर्ता जमा है.विधानसभा में हंगामे के बीच जन लोकपाल बिल पास करा पाने में असफल रहने के बाद मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल थोड़ी ही देर में इस्तीफा देने का ऐलान करने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के साथ ही साथ पूरी कैबिनेट इस्तीफा देगी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने साफ किया है कि पार्टी के नई दिल्ली (हनुमान रोड) स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद औपचारिक तौर ही अंतिम एलान किया जाएगा। योगेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा से इंकार नहीं किया है।गौरतलब है कि केजरीवाल ने हाल ही में कहा था कि यदि उनकी सरकार जनलोकपाल बिल पास नहीं करा पाई तो वह इस्तीफा दे देंगे। मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जनलोकपाल बिल को लेकर वो किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। आज विधानसभा में जाने से पहले भी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर जनलोकपाल बिल पेश नहीं किया तो वो मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे। आपको बताते चलें कि दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामे और विरोध के बीच वोटिंग के बाद जनलोकपाल बिल पेश नहीं किया जा सका। आम आदमी पार्टी सरकार ने जनलोकपाल बिल को विधानसभा की मंजूरी के बिना ही पेश की कोशिश की थी। वोटिंग में बिल के खिलाफ 42 विधायकों ने मत दिया जिससे यह प्रक्रिया मुश्किल हो गई। आप के विधायकों ने बिल को पेश करने के समर्थन किया था। जिनके मतों की संख्या 27 है।
No comments:
Post a Comment