भारत नहीं कर सकता पाकिस्तानी मिसाइलों का सामना : रुसी परमाणु विशेषज्ञ

इस्लामाबाद| एक रुसी परमाणु विशेषज्ञ का कहना है की अगर भारत-पाकिस्तान में युद्ध छिड़ जाता है तो भारत, पाकिस्तानी मिसाइलों से अपना बचाव नहीं कर पाएगा. यह कहना है रुसी सीनियर रिसर्चर पेत्र तोपिचकनोव का.वह कार्नेगी मास्को सेंटर में आयोजित एक परमाणु कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान परमाणु विशेषज्ञ ने कहा, “भारत अपने परमाणु हथियार पर जिस गति से भारी मात्रा में खर्च कर रहा है, ऐसा 10 साल तक करने के बावजूद युद्ध की स्थिति में अगर पाकिस्तान अपने मिसाइल भारत पर छोड़ता है तो भारत के लिए अपने इलाको को बचा पाना संभव नहीं होगा.”विशेषज्ञ की माने तो भारत रूस से S-400 डिफेंस सिस्टम लेने के बावजूद पाकिस्तान परमाणु आक्रमण से अपनी रक्षा कर पाने के लक्ष्य से सालो दूर है.

No comments:

Post a Comment