होशंगाबाद। मेंटनेंस के चलते 23 अक्टूबर, रविवार को होशंगाबाद और इटारसी क्षेत्र की बिजली सप्लाई तीन घंटे तक बंद रहेगी। विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक आरपी बिसारिया ने बताया कि इस दिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इन तीन घंटों में होशंगाबाद के 220 केवी सब स्टेशन में मेंटनेंस का काम होगा। इस फीडर से निकलने वाली 132 केवी इटारसी क्रमांक दो एवं 132 केवी एसपीएम फीडर होशंगाबाद और इससे संबंधित होशंगाबाद व इटारसी के सभी 33 केवी फीडर की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
No comments:
Post a Comment