नई दिल्ली । क्या पाकिस्तान ने सैन्य टकराव की आशंका को देखते हुए युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है? पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की खबर के मुताबिक, देश के उत्तरी क्षेत्र में बुधवार को पाक एयरफोर्स के फाइटर प्लेन अभ्यास करते देखे गए। भारत के कड़े रुख को देखते हुए इसे पाकिस्तान की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह युद्धाभ्यास पहले से ही प्रस्तावित था। भारत की ओर से हमले की आशंका और पाकिस्तान के भी तैयारी करने की खबरों से पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में भी गिरावट दर्ज की गई हैपाकिस्तान एयरफोर्स (पीएएफ) की गतिविधियों पर अब तक स्थिति साफ नहीं पाई है। पीएएफ और इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी हुई है। हालांकि पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' से बात करते हुए एक वहां के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने युद्ध की तैयारी करने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पहले ही तरह ही सतर्कता बरती जा रही है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए निगरानी और कड़ी कर दी गई है। एयरलाइंस की उड़ानें रद्द-एयर स्पेस से करीब होने के कारण पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की इस्लामाबाद से गिलगित और सर्काद की फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें तीन दिन पहले ही इस संबंध में नोटिस मिला था। नोटिस में बताया गया था कि 21, 22 और 24 सितंबर को अलग-अलग टाइम पर युद्धाभ्यास है इसलिए एयरलाइंस अपनी उड़ान बंद रखे।

No comments:
Post a Comment