नई दिल्ली: उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान को 'आतंकवादी मुल्क' करार दिया है। इन्हें भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर ने कहा, पाक यदि जंग चाहता है तो यही सहीआर्मी हेडक्वार्टर पर फिदायीन हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेररक्षा मंत्री पर्रिकर और आर्मी चीफ दलबीर सिंह करेंगे उरी का दौरा रविवार को हुए आतंकी हमले में 17 सैनिकों की शहादत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'हम उड़ी में हुए कायराना आतंकवादी हमले की पुरजोर निंदा करते हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि इस हमले से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।' एक और ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि वह उरी में शहीद हुए सैनिकों को सल्यूट करते हैं। उन्होंने कहा कि देश उनकी सेवा को हमेशा याद रखेगा। वहीं राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को 'आतंकवादी देश' करार देते हुए कहा कि इसे अलग-थलग करना जरूरी है। उन्होंने उरी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं आतकंवाद और आतंकवादी संगठनों को निरंतर और सक्रिय समर्थन देने के पाकिस्तान के रवैये से बेहद निराश हूं। पाकिस्तान एक आतंकवादी मुल्क है और उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए।' इससे पहले उरी में सेना के मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए। आतंकियों ने सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आत्मघाती हमला बोला था। बाद में सेना ने हमला करने वाले सभी 4 आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों से निपटने के लिए घटनास्थल पर पैरा कमांडोंज हेलिकॉप्टर के जरिए उतारे गए थे।
No comments:
Post a Comment