मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के हजरतनगर गढ़ी पुलिस हिरासत में युवक की हुई मृत्यु के मामले में थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने आज यहां बताया कि गढ़ी क्षेत्र के मढ़न गावँ निवासी रफीकुल हसन उर्फ़ सबलू (35) को गत गुरुवार की शाम पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए ले गयी थी।शुक्रवार को हसन की तबियत अचानक बिगड़ गई। बिलारी सरकारी अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर परिजन आक्रोशित हो गए तथा बिलारी और हजरतनगर गढ़ी थाने के सामने जाम लगाकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महा निरीक्षक ओमकार सिंह. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितिन तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तथा समझा बुझाकर हंगामा कर रही भीड़ को शांत कराया।थाना प्रभारी प्रवेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की माँग पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष समेत दस पुलिस कर्मियों पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कल रात मामले की जाँच क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी है।
No comments:
Post a Comment