रूस भारत के साथ-पाकिस्तान को नहीं देगा विमान ...।

नई दिल्ली भारत के उड़ी में आतंकी हमले में 20 सैनिकों के शहीद हो जाने से देश के साथ ही विश्व भी चिंतित है। कई देशों ने इस आतंकी घटना की आलोचना की है। पता चला है कि भारत का सबसे भरोसेमंद देश रूस ने पाकिस्तान के साथ होने वाले सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया है। इसके अलावा रूस ने ये भी कहा है कि वह पाकिस्तान को mi-35 विमान भी नहीं देगा।माना जा रहा है कि रूस ने ये फैसले भारत के कहने पर किए हैं। गौरतलब है कि उत्तर कश्मीर के उरी कस्बे में रविवार तड़के सेना के एक बटालियन मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 20 जवान शहीद हो गए जबकि 17 अन्य घायल हो गए। हमले के दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी चार आतंकवादी मारे गये थे। इस हमले के बाद से देश की जनता में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।रूस के इस फैसले के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। रूस के साथ पाकिस्तान का यह पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास होना था। रूस के इस कदम को भारत की पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंच अलग-थलग करने नीति के तहत अहम माना जा रहा है।उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर, खासकर उसके सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सैन्य प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, गृह मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय और अर्धसैन्य बलों के शीर्ष अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने कश्मीर घाटी और नियंत्रण रेखा की हालिया स्थिति पर आयोजित इस बैठक में हालात की जानकारी दी।कश्मीर में उरी स्थित सेना के बटालियन और सैन्‍य शिविर पर आतंकी हमले के बाद मौजूदा हालात में भारत की ओर से की जाने वाली कार्रवाई के विकल्पों की संभावना तेज हो गईं हैं। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्‍तान को करारा जवाब देने की तैयारी की जा रही है। भारत पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों पर हमला कर सकता है।

No comments:

Post a Comment