हिलेरी क्लिंटन विरोधी डोनाल्‍ड ट्रंप से 'सनकी' बहस के लिए तैयार...

हिलेरी क्लिंटन विरोधी डोनाल्‍ड ट्रंप से 'सनकी' बहस के लिए तैयारवाशिंगटन | व्हाइट हाउस में कदम रखने के लिए प्रयासरत उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ आगामी बहस कैसी होगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है. करीब एक महीने बाद न्‍यूयॉर्क में होने वाली पहली बहस के बारे में हिलेरी ने मजाक किया कि अपने गैर परंपरागत विरोधी से वे क्या उम्मीद कर सकती हैं.उन्होंने देर रात के टॉक शो 'जिम्मी किम्मेल लाइव' में कहा,''आपको एक ऐसे व्यक्ति को लेकर तैयार रहना है जिनका कोई भरोसा नहीं है. मैं प्राथमिक विद्यालय से अपने अनुभव बटोरने की योजना बना रही हूं.''वैसे ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह सभी तीनों निर्धारित बहसों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. लेकिन वह सर्वेक्षणों में बुरी तरह पिछड़ रहे हैं और बहुत अधिक देखे जाने वाले ये कार्यक्रम उन्हें उन मतदाताओं का मन बनाने के लिए एक बड़ा मौका प्रदान कर सकते हैं.वैसे पहली बार के बहसकर्ता के लिए यह एक बड़ी चुनौती है. ट्रंप हिलेरी पर कई वार कर चुके हैं, वह उन्हें कुटिल तक कह चुके हैं और उनके हिसाब से उन्हें अज्ञात स्वास्थ्य समस्‍याएं हैं.
x

No comments:

Post a Comment