नई दिल्ली|विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह साफ किया है कि भारत को युद्धग्रस्त यमन में अपना दूतावास बंद करना पड़ा है और अब इस अरब राष्ट्र से भारतीयों की निकाल पाना संभव नहीं है. सुषमा ने एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में यह बात कही. उसने बताया था कि यमन की राजधानी साना से 127 किलोमीटर दूर हज्जाह में हैदराबाद की एक महिला अपने बच्चों के साथ फंसी है.सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्विटर पर बताया, 'हमने अब तक 4,500 से ज्यादा भारतीयों और 2,500 से ज्यादा विदेशी लोगों को यमन से निकाला है.' उन्होंने बताया, 'यमन के हालात को देखते हुए हमने भारतीयों से यमन छोड़ने का लगातर अनुरोध किया था. वहां के हालात के देखते हुए हमें साना में अपने दूतावास तक को बंद करना पड़ा.|
No comments:
Post a Comment