कलेक्टर की आर्थिक सहायता से पहलवान ने की पढ़ाई....

इंदौर |कुछ माह पूर्व इंदौर के ख्याति प्राप्त पहलवान श्री मनीष नामदेव कलेक्टर  पी.नरहरि से जनसुनवाई में मिले। उन्होंने पटियाला स्थित नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट पटियाला में कुश्ती का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 15 हजार रूपये की मांग की। कलेक्टर श्री पी.नरहरि ने 15 हजार रूपये तत्काल रेडक्रास मद से स्वीकृत कर दिये। इस राशि से पहलवान श्री मनीष नामदेव ने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट पटियाला से 6 सप्ताह का कुश्ती का सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया। वापस लौटकर उन्होंने आज जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नरहरि को धन्यवाद दिया। कलेक्टर श्री नरहरि ने इस अवसर पर श्री नामदेव से कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध नेशनल इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कर पहलवानी में प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।ज्ञातव्य है कि पहलवान श्री नामदेव कुश्ती में स्कूल स्तर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में कई बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर और सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं।जनसुनवाई में आज 315 आवेदन आये। जिन्हें संबंधित विभाग में 15 दिन में निराकरण हेतु प्रेषित कर दिया। कलेक्टर श्री नरहरि के अलावा अपर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, श्री दिलीप कुमार, श्री वरदमूर्ति मिश्रा, श्री अजय देव शर्मा ने जनसुनवाई की। खाद्य विभाग द्वारा 90 से अधिक हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड में जोड़े और हटाये गये। जनसुनवाई में स्वरोजगार ऋण, अतिक्रमण हटाने, प्लाट पर कब्जा दिलाने, गुजारा भत्ता दिलाने आदि के संबंध में आवेदन आये, जिन्हें संबंधित विभाग में प्रेषित कर दिया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment