ड्रिप की स्थापना कर पाएं अधिक आय ....

भोपाल | समस्त उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा माइक्रो एरिगेशन योजना के अंतर्गत ड्रिप, स्प्रिंकलर की स्थापना कराकर कम से कम उत्पादन लागत पर अधिक से अधिक उत्पादन लेकर आय प्राप्त करें। सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हितग्राही का चयन विकासखण्डवार ऑनलाईन के आवेदन के क्रमानुसार प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा। उद्यानिकी फसलों की व्यवसायिक खेती करने वाले कृषक ड्रिप की स्थापना कराकर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा।  किसान भाई अतिशीघ्र ऑनलाईन आवेदन करें।

No comments:

Post a Comment