जनसंख्या स्थिरता माह एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ प्रारम्भ
उज्जैन| विधायक डॉ.मोहन यादव एवं कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर ‘जनसंख्या स्थिरता माह एवं सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े’ हेतु आयोजित जन-जागृति रैली को आज रवाना किया गया।इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.त्रिवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, प्राचार्य कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल श्री सोमवंशी, खेल प्रभाग शिक्षक श्री अनिल निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शशि गुप्ता, टीकाकरण अधिकारी डॉ.के.सी.परमार उपस्थित थे। रैली में लगभग पांच हजार विद्यार्थी शामिल हुए, जिनके हाथों में जनसंख्या स्थिरता से जुड़े नारे एवं सघन दस्त नियंत्रण कार्यक्रम की तख्तियां थीं। रैली टॉवर चौक फ्रीगंज से तीन बत्ती चौराहा, तरणताल होते हुए कोठी पैलेस (बृहस्पति भवन) पर समाप्त हुई। रैली में बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षकगण, शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। रैली की समाप्ति पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही सघन दस्त नियंत्रण कार्यक्रम में हाथ धोने से लेकर सम्पूर्ण वातावरण की स्वच्छता के महत्व को भी समझाया। अन्त में सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण स्वच्छता को बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment