गरोठ-शिक्षा में दक्षता संवर्धन को लेकर कार्यशाला संपन्न

मंदसौर | स्कूल चले हम अभियान के तहत शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु विकासखण्डस्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षणकार्यक्रम गरोठ की नई कृषि उपज मंडी में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, गरोठ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला परियोजना अधिकारी श्री गणेश भट्ट, सहयक जिला परियोजना समन्वयक श्री रामेश्वर डांगी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री परविण व्यास, विकासखण्ड शिक्षाधिकारी श्री बी एस चौहान, विकासखण्ड अदाकमी समन्वयक श्री एन के मालवीय, राजेश चौधरी, खाजूखां मंसूरी, भरत पोपडिया सहित सभी जनशिक्षक मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी जनशिक्षको को, बच्चों एवं शिक्षको की समय पर शाला में उपस्थिति, बेसलाईन टेस्ट, कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं लगाने, शाला में आनंनदपूर्ण वातावरण निर्मित करने, पक्के शौचालयों का निर्माण आदि के लिए बच्चों के अभिभावको को प्रेरित करने के निर्देश दिये। उनहोने उपस्थित शिक्षको को समझाईश दी। उन्होने संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिये कि एक अगले एक माह मे 10 शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता एवं अध्ययन व अध्यापन कार्य का निरीक्षण कर डीपीसी को पालन प्रतिवेदन दें। प्रशिक्षण में विकासखण्ड के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापको को अकादमी गुणवत्ता सुधार के लिए पाठ्यक्रम की पुनरावर्ति से शैक्षणिक गुणवत्ता की दृष्टि से बच्चों को मुलभूत दक्षताएं प्राप्त करने के लिए बेसलाईन टेस्ट तथा विशेष कक्षाओं का संचालन करने के संबंध में जानकारी दी गई। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शाला में श्रैष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों क्रमशः श्री जाकीर कुरेशी, श्री वजे सिंह सोलंकी, श्री पंकज तिवारी, श्रीमती रेशमी मेहता आदि को पुरस्कृत भी किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए समुदाय से सहयोग संपर्क एवं नवाचार के क्षेत्र में संभावनाओं को तलाशने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। शासन की एक ऐसी ही योजना हमारी शाला ऐसी हो (शाला सिद्वियोजना) के माध्यम से शाला के संसाधनों को बेहतर रखरखाव व उपयोग करने पर भी प्रकाश डाला गया। भयमुक्त व आनंदमय वातावरण के निर्माण के लिए किये जा सकने वाले प्रयासों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया।

No comments:

Post a Comment