तृणमूल की मान्यता रद्द कर दी जाए -कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग का रुख कर मांग की उस स्टिंग वीडियो के सामने आने के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाए जिसमें पश्चिम बंगाल में तृणमूल के एक उम्मीदवार को ऐसे क्षेत्रों में कथित तौर पर सिंडीकेट माफिया के साथ मिलकर काम करने की बात स्वीकार करते देखा जारहाहै,जहांविधानसभा चुनाव होने वाले हैं।कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखकर कहा कि मीडिया ने कोलकाता में हाल ही में फ्लाईओवर गिरने के मामले मेंसिंडीकेटकी‘भूमिका’उजागरकीहै।मित्तल ने पत्र में उस स्टिंग ऑपरेशन की तरफ मुख्य चुनाव आयुक्त का ध्यान दिलाया जिसमें तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार को कथित तौर पर यह कहते देखा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ज्यादा पैसा सिंडीकेटों से ही मिलता है। मित्तल ने मांग की कि तृणमूल कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दी जाए।(इस खबर को संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

No comments:

Post a Comment