नई दिल्ली: दिल्ली से आगरा जाने वाली भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस ने आज अपना पहला सफर पूरा कर लिया। दिल्ली से आगरा तक की 200 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन ने 100 मिनट में पूरी की। यानी, यह शताब्दी एक्सप्रेस से महज 7 मिनट तेज रही। गाड़ी की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।वैसे आपको बता दें कि गतिमान एक्सप्रेस में खास बात केवल इसकी स्पीड ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है। इसके यात्रियों को न केवल उनकी सीटों पर ट्रेन होस्टेस की सेवाएं और गुलाब के फूल दिये जाएंगे बल्कि उन्हें फिल्मों, समाचार और कार्टून जैसी मल्टीमीडिया सामग्री की भी नि:शुल्क सेवा मिलेगी
No comments:
Post a Comment