उज्जैन|सिंहस्थ से पहले आतंकियों ने यहां सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची थी। उज्जैन में एक हॉस्टल के कमरे से मिले लिक्विड बम के बाद चल रही जांच में यह खुलासा हुआ है। साजिश में शामिल अातंकियों की तलाश में एनआईए और एटीएस ने एमपी में 45 जगह छापे मारे हैं। सिंहस्थ अब भी आतंकियों के टारगेट पर हो सकता है। एटीएस चीफ संजीव शमी ने दावा किया है कि तीन आतंकियों की पहचान हो गई है। जल्द ही ये गिरफ्त में होंगे। हालाकि ज्योतिषियो के अनुसार चांडाल योग के कारण ऐसी घटनाओ का खतरा सिंहस्थ पर्व के दौरान बना रहेगा |

No comments:
Post a Comment