टीम इंडिया के सामने स्पिन विकेट पर न्यूजीलैंड की होगी कड़ी परीक्षा


वर्ल्ड T20 INDvsNZ : टीम इंडिया के सामने स्पिन विकेट पर न्यूजीलैंड की होगी कड़ी परीक्षा नागपुर | छठे टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 मुकाबले मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। खास बात यह कि पिछले 11 में से 10 टी-20 मैच जीतकर उत्साह से लबरेज टीम इंडिया का मुकाबला ऐसी टीम से है, जिसे वह इस फॉर्मेट में कभी भी नहीं हरा पाई है। ऐसे में घरेलू मैदान पर टीम इंडिया न केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्कि इस वर्ल्ड कप में भी अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वैसे भी नागपुर का विकेट स्पिन के लिए जाना जाता है, ऐसे में स्पिन के सामने कमजोर मानी जाने वाली न्यूजीलैंड टीम के सामने भारतीय स्पिनरों को खेलने की अहम चुनौती होगी। हम आपको बता रहे हैं कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा।रैंकिंग में टॉप पर-टीम इंडिया इन दिनों टी-20 रैंकिंग में टॉप पर है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में वह रनरअप भी रही है। इसके अलावा वह 2007 की चैंपियन भी है। इतना ही नहीं उसने हाल ही में लगातार सात टी-20 मैचों में जीत हासिल की है। इस प्रकार घरेलू मैदान के साथ ही इन मैचों में अनुभव का फायदा भी उसे मिलेगा।टीम इंडिया की मजबूती-इस समय टीम इंडिया जबर्दस्त फॉर्म में है। उसमें अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण है। पिछले दो महीने से जहां भारतीय बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं गेंदबाज भी पीछे नहीं हैं। विराट कोहली पिछली 7 पारियों में चार अर्द्धशतक ठोक चुके हैं। उन्होंने 38 मैचों में 52 से अधिक के औसत से 1368 रन बनाए हैं। वहीं, अपना छठा वर्ल्ड कप खेल रहे रोहित शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में हैं।हाल ही में वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 73 रन बनाकर फॉर्म में आने के संकेत दिए हैंस वहीं मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या और कप्तान धोनी जैसे पावर हिटर भी हैं।तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद और डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करके धोनी को राहत दी है, वहीं आशीष नेहरा ने भी इसे मजबूती दी है। बीच के ओवरों में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने पिछले 11 मैचों में विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है।न्यूजीलैंड हमेशा जीता-न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक टी-20 के 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है। हालांकि इस बार घरेलू मैदान पर उसे टीम इंडिया को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।वर्ल्ड कप 2015 में रही रनरअप-न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से छोटे फॉर्मेट में आक्रामक खेल दिखा रही है। उसने टी-20 में इस साल 5 में से 4 मैच जीते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप 2015 में वह रनरअप भी रही है। उसकी बैटिंग और बॉलिंग संतुलित है। ऐसे में उसको कमजोर नहीं माना जा सकता।न्यूजीलैंड की मजबूत कड़ी-केन विलियम्सन, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर और रोंची के होने से बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है। इसके साथ ही उसकी बॉलिंग और फील्डिंग भी शानदार है। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम को ब्रेंडन मैककुलम की कमी खलेगी। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि केन विलियम्सन की अगुआई वाली कीवी टीम के पास मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, ग्रांट एलियोट, रोस टेलर और कोरे एंडरसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाज की लाइन एंड लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं।सुपर-10 की टीमें,,,,ग्रुप 1- श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अफगानिस्तान।ग्रुप 2- भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश। 7 शहरों में सुपर-10 के मुकाबले-मोहाली, धर्मशाला, नागपुर, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई।टीमें इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएंगी-भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, पवन नेगी, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी।न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, नैथन मैक्कलम, ग्रांट एलियट, मिचेल मैक्लीनैगन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, ईश सोढी, कोरे एंडरसन।

No comments:

Post a Comment