नई दिल्ली | दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का क्रेज युवा पीढ़ी सिर चढ़कर बोल रहा है। यूजर्स द्वारा व्हाट्सएप्प पर चैटिंग के दौरान बगैर शब्दों का इस्तेमाल कर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। हाल ही में वॉट्सऐप पर एक नया खतरा सामने आया है। जिसके जरिए यूजर्स की निजी जानकारियां चुराई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप्प यूजर्स को एक लिंक भेजा जाता है। यूजर्स को लगता है कि ये लिंक दोस्त की तरफ से आया है। लिंक क्लिक करने पर ये आपको किसी ऐसे पेज पर ले जाते हैं, जहां आपको पैसों का लालच दिया जा रहा होता है। यूजर्स जैसे ही लालच में आकर इस पेज को क्लिक करते हैं तो उनसे व्यक्तिगत जानकारियां पूछी जाती हैं। जैसे ही यूजर अपनी डीटेल्स भरता है, उसे फर्जी वेबसाइट्स पर ले जाया जाता है। इन वेबसाइट्स के जरिए मैलवेयर आपके फोन में भेजा जाता है। इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स आपके बारे में कई अहम और संवेदनशील जानकारियां जुटा लेते हैं। यह मैसेज यूजर्स को यह यकीन दिलाता है कि उन्हें यह मैसेज 10 कॉन्टैक्ट्स को भेजना है और उसके बाद उन्हें कोई प्रमोशनल ऑफर 5 पाउंड का डिस्काउंट मिलेगा। लोग लालच में आकर इस मैसेज को अपने दोस्तों को फॉरवर्ड करते हैं, वे भी इस स्कैम के जाल में फंस जाते हैं। इस तरह से यह सिलसिला आगे बढ़ता रहता है
No comments:
Post a Comment