महिला IPS का आरोप, 29 साल से शोषण कर रहा है साथी ....
तिरूवंतपुरम। केरल की पहली महिला आईपीएस होने का गौरव प्राप्त करने वाली एडीजीपी आर श्रीलेखा ने अपने एक साथी अधिकारी पर ही गंभीर आरोप लगाए है। उसने कहा कि साथी अधिकारी पिछले 29 साल से उसे मानसिक तौर पर प्रताडित कर रहा है। इतना ही नहीं, प्रताडना के कारण वह बीमार भी हो गई। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलेखा ने अपने फेसबुक पोस्ट में एडीजीपी तोमिन जे थाचनकेरी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 1987 में आईपीएस की ट्रेनिंग से ही वह उनको मानसिक तौर पर प्रताडित कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि तोमिन के प्रताडना से वह बीमार हो गई हैं। वाहन टैक्स से जुडे मामले में उनके खिलाफ चल रही सतर्कता जांच के पीछे भी तोमिन का हाथ है। तोमिन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और इन्हें आधारहीन बताया है |
No comments:
Post a Comment