मुंबई| मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में शुक्रवार शाम दो हमलावरों ने एक नामी बिल्डर के दफ्तर में घुसकर उसे गोली मार दी। घायल हालत में 30 साल जिनेश जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।घटना की पूरी तस्वीर दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे दो आरोपी अंधेरे में बुर्का पहने चूनाभट्टी इलाके में स्थित त्रिमूर्ति सोसायटी में बिल्डर के दफ्तर में घुसे, रिवॉल्वर तानी रिसेप्शन पर बैठे लोगों को शायद अंदर जाने को कहा, किसी से कुछ पूछा और अचानक धड़ाधड़ गोलियां चला दीं और फिर भाग खड़े हुए।मामले में मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने कहा, 'हमने मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोगों के बयान ले लिए हैं, और इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।' हमलावरों ने 5 राऊंड गोलियां चलाईं जिसमें दो जिनेश जैन नाम के बिल्डर के कंधे और पीठ में लगीं। उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, ना ही उन्हें कोई धमकी या फिरौती के लिए कॉल आया था फिर भी पुलिस कारोबारी रंजिश के मद्देनजर जांच में जुट गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर अतुल चंद्र कुलकर्णी का कहना था, 'मुंबई में हम फायरिंग की घटना की बहुत गंभीरता से लेते हैं, क्राइम ब्रांच की कई यूनिट इस केस पर काम कर रही हैं, हम हर कोण से मामले की जांच कर रहे हैं अभी तक इस केस में हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।'दफ्तर में घुसकर बिल्डर को मारी गोली...
मुंबई| मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में शुक्रवार शाम दो हमलावरों ने एक नामी बिल्डर के दफ्तर में घुसकर उसे गोली मार दी। घायल हालत में 30 साल जिनेश जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।घटना की पूरी तस्वीर दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे दो आरोपी अंधेरे में बुर्का पहने चूनाभट्टी इलाके में स्थित त्रिमूर्ति सोसायटी में बिल्डर के दफ्तर में घुसे, रिवॉल्वर तानी रिसेप्शन पर बैठे लोगों को शायद अंदर जाने को कहा, किसी से कुछ पूछा और अचानक धड़ाधड़ गोलियां चला दीं और फिर भाग खड़े हुए।मामले में मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने कहा, 'हमने मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोगों के बयान ले लिए हैं, और इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।' हमलावरों ने 5 राऊंड गोलियां चलाईं जिसमें दो जिनेश जैन नाम के बिल्डर के कंधे और पीठ में लगीं। उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।घरवालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, ना ही उन्हें कोई धमकी या फिरौती के लिए कॉल आया था फिर भी पुलिस कारोबारी रंजिश के मद्देनजर जांच में जुट गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर अतुल चंद्र कुलकर्णी का कहना था, 'मुंबई में हम फायरिंग की घटना की बहुत गंभीरता से लेते हैं, क्राइम ब्रांच की कई यूनिट इस केस पर काम कर रही हैं, हम हर कोण से मामले की जांच कर रहे हैं अभी तक इस केस में हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।'
Labels:
प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment