दत्त अखाड़े पर बनेगा वृहद मीडिया सेन्टर
उज्जैन |सिंहस्थ के दौरान स्थानीय एवं देश-विदेश के मीडिया को कव्हरेज सम्बन्धी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से दत्त अखाड़ा क्षेत्र में जनसम्पर्क विभाग द्वारा 10 हजार वर्गफीट जमीन पर एक वृहद मीडिया सैन्टर बनवाया जा रहा है। आज मंगलवार को विभाग द्वारा निर्माण एजेन्सी के संमुख मीडिया सैन्टर की भूमि का आधिपत्य प्राप्त किया गया। इस अवसर पर अपर संचालक जनसम्पर्क श्री देवेन्द्र जोशी, उप संचालक, एसएलआर श्री तेजराम राठौर आदि उपस्थित थे।हाईटैक होगा मीडिया सेन्टर- दत्त अखाड़े पर बनाया जा रहा मीडिया सेन्टर हाईटेक होगा। इसमें दूरदर्शन द्वारा किये जाने वाले कव्हरेज की डाउनलिंक तथा लाइव टैलीकास्ट सुविधा उपलब्ध होगी। मीडिया सेन्टर में ऑप्टिकल फायबरयुक्त हाईस्पीड इंटरनेट, 50 कम्प्यूटर सैट, कम्प्यूटर हॉल, वीडियो कन्वर्टर एफटीपी सुविधा के साथ, 20 कम्प्यूटरयुक्त हॉल, पूर्ण सुसज्जित 300 सीट प्रेस ब्रीफिंग हॉल, 4 एलसीडी टीवी सैट, 5 कक्ष अधिकारियों के लिये, 5 कक्ष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वरिष्ठ सम्पादकों के लिये, 10 टॉयलेट सैट (लैटबाथ), 50 बिस्तर की डॉरमेट्री एसी/एयर कूल्ड की व्यवस्था सहित, कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के रख-रखाव के लिये 2 ट्रेण्ड इंजीनियर, पेयजल व्यवस्था, 2 हाईस्पीड रिजोग्राफ मशीन, 2 फोटोकापी मशीन एवं 5 हाईस्पीड नैटवर्क प्रिंटर, 5 टैलीफोन लाइन्स, 5 फैक्स एवं स्कैनिंग मशीन, 50 मोबाइल रीचार्जिंग पाइंट्स आदि सुवियधाएं उपलब्ध होंगी। मीडिया सेन्टर में प्रतिदिन लगभग 300 मीडियाकर्मियों की प्रेस ब्रीफिंग की व्यवस्था भी होगी। मंगलनाथ पर भी मीडिया सेन्टर-दत्त अखाड़े की तरह ही मंगलनाथ क्षेत्र में भी बड़ा मीडिया सेन्टर बनाया जा रहा है। इसका आकार 8 हजार वर्गफीट होगा। इसमें प्रेस ब्रीफिंग सुविधा छोड़कर शेष सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके निर्माण के लिये भी मंगलनाथ झोन में आज मंगलवार को भूमि का आधिपत्य प्राप्त किया गया।मीडिया की सुविधा के लिये मेला क्षेत्र में 16 उप मीडिया सेन्टर्स भी बनाये जा रहे हैं। आज मंगलवार को खाकचौक पर बनाये जा रहे उप मीडिया सेन्टर की जमीन का आधिपत्य भी प्राप्त किया गया। सभी उप मीडिया सेन्टर्स में ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन विथ वाई-फाई, 5 कम्प्यूटर सैट मय फर्नीचर एवं कक्ष, प्रभारी अधिकारी के लिये कक्ष, कार्यालयीन कार्य के लिये कर्मचारियों का कक्ष, 2 सैट लैटबाथ, 5 डॉरमेट्री, एक प्रोफेशनल फोटोकापी मशीन, एक हाईस्पीड प्रिंटर, एक स्कैनर, एक टैलीफोन लाइन, 5 मोबाइल चार्जिंग पाइंट आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
No comments:
Post a Comment