
वशिंगटन|अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब थक जाते हैं या हतोत्साहित महसूस करते हैं तो उससे उबरने के लिए जिनका सहारा लेते हैं उनमें बजरंग बली भी शामिल हैं.यू ट्यूब के तीन लोकप्रिय चैनल्स को दिए साक्षात्कारों में से एक में उनसे अनुरोध किया गया था कि वो अपने घर यानि व्हाइट हाउस से कोई ऐसा सामान लाएं जो उनके लिए बहुत मायने रखती हो.इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपनी जेब में हाथ डालकर पांच चीज़ें निकालीं जिनमें पोप फ्रांसिस की दी हुई एक माला, एक छोटी सी बुद्ध प्रतिमा, एक पोकर चिप जो उन्हें एक बाइकर ने दी थी, इथियोपिया का एक क्रॉस और हनुमान की एक छोटी सी मूर्ति जो उन्हें एक महिला ने दी थी.उनका कहना था कि ये चीज़ें उन्हें याद दिलाती हैं कि जब उन्होंने व्हाइट हाउस तक पहुंचने की मुहिम शुरू की और उस सफ़र में जो लोग उनसे मिले उनकी उम्मीदें क्या थीं.उनका कहना था, ''मैं ये चीज़ें किसी अंधविश्वास के तहत अपनी जेब में डालकर नहीं घूमता. ये मुझसे कहती हैं कि किसी ने मुझे इस क़ाबिल समझा कि मैं उन चीज़ों के लिए काम करूं जिनसे उनकी ज़िंदगी प्रभावित होती है और मैं फ़ौरन काम में जुट जाता हूं".उनका कहना था कि वैसे तो उनके पास बहुत सारी यादगार चीज़ें हैं लेकिन उनमें से इन चार-पांच चीज़ों को ही वो साथ रखते हैं|
No comments:
Post a Comment