इलाहाबाद|रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कुछ यात्रियों के टि्वटर मैसेज को ध्यान में लेते हुए उनकी मदद करने के बाद अब यात्री टि्वटर पर ही मदद मांग रहे हैं. ताजा मामला जयपुर और झांसी से सामना आया हैं. जिनमें यात्रियों ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को ट्वीट कर दवा और शुगर फ्री चाय उपलब्ध कराने की डिमांड की और अधिकारियों ने उनकी मदद भी की.शुगर फ्री चाय के लिए ट्वीट-दूसरी घटना झांसी डिविजन की है। ट्रेन संख्या 18507 के बी1 कोच में सफर कररहे बीएम मित्तल ने जीएम एनसीआर को ट्वीट कर बताया कि, वे डायबीटिक हैं और स्टाफ उन्हें शुगर फ्री चाय नहीं दे रहा है. इस ट्वीट के बाद जीएम ने कामर्शियल कंट्रोल को सूचना दी. डिप्टी सीसीएम ने सूचना के बाद झांसी डीविजन के अधिकारियों से संपर्क किया और ग्वालियर में यात्री को शुगर फ्री चाय उपलब्ध करा दी गयी.ट्रेन में हुआ बीमार बच्ची का इलाज-गुड़गांव के रहने वाली रचना निबोरिया अपनी बेटी के साथ ट्रेन संख्या 12985 में यात्रा कर रही थीं. अचानक बेटी की तबियत खराब होने पर उन्होंने पति को इसकी सूचना दी. उनके पति ने अपने टि्वटर अकाउंट से उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरूण सक्सेना को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद जीएम ने कमर्शियल विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. रचना का मोबाइल नंबर अधिकारियों को दिया गया. एनसीआर के कमर्शियल अधिकारियों ने सीनियर डीसीएम जयपुर को इसकी सूचना दी और ट्रेन में बीमार बच्ची का इलाज कराया गयारेल यात्रियों के लिए टि्वटर बना वरदान
इलाहाबाद|रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कुछ यात्रियों के टि्वटर मैसेज को ध्यान में लेते हुए उनकी मदद करने के बाद अब यात्री टि्वटर पर ही मदद मांग रहे हैं. ताजा मामला जयपुर और झांसी से सामना आया हैं. जिनमें यात्रियों ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को ट्वीट कर दवा और शुगर फ्री चाय उपलब्ध कराने की डिमांड की और अधिकारियों ने उनकी मदद भी की.शुगर फ्री चाय के लिए ट्वीट-दूसरी घटना झांसी डिविजन की है। ट्रेन संख्या 18507 के बी1 कोच में सफर कररहे बीएम मित्तल ने जीएम एनसीआर को ट्वीट कर बताया कि, वे डायबीटिक हैं और स्टाफ उन्हें शुगर फ्री चाय नहीं दे रहा है. इस ट्वीट के बाद जीएम ने कामर्शियल कंट्रोल को सूचना दी. डिप्टी सीसीएम ने सूचना के बाद झांसी डीविजन के अधिकारियों से संपर्क किया और ग्वालियर में यात्री को शुगर फ्री चाय उपलब्ध करा दी गयी.ट्रेन में हुआ बीमार बच्ची का इलाज-गुड़गांव के रहने वाली रचना निबोरिया अपनी बेटी के साथ ट्रेन संख्या 12985 में यात्रा कर रही थीं. अचानक बेटी की तबियत खराब होने पर उन्होंने पति को इसकी सूचना दी. उनके पति ने अपने टि्वटर अकाउंट से उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरूण सक्सेना को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद जीएम ने कमर्शियल विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. रचना का मोबाइल नंबर अधिकारियों को दिया गया. एनसीआर के कमर्शियल अधिकारियों ने सीनियर डीसीएम जयपुर को इसकी सूचना दी और ट्रेन में बीमार बच्ची का इलाज कराया गया
Labels:
देश
Location:
Allahabad, Uttar Pradesh, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment