बाहरी आवेदकों की पैतीस वर्ष आयु सीमा को मंजूरी
भोपाल|मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में राज्य शासन की सेवाओं में सीधी भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में संशोधन करने का निर्णय लिया गया। अब मध्यप्रदेश के बाहर के आवेदकों के लिए निर्धारित आयु सीमा 40 वर्ष को घटाकर 35 वर्ष किया गया है।अनारक्षित वर्ग के पुरुष आवेदक, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं, की आयु सीमा 40 वर्ष और मध्यप्रदेश के बाहर के आवेदकों की आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार शासकीय/निगम/मंडल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक, आरक्षित वर्ग- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग, आरक्षित वर्ग शासकीय/निगम/मंडल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक के पुरुष आवेदक, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं, की आयु सीमा 45 वर्ष और बाहर के आवेदकों की 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। अनारक्षित वर्ग की महिला आवेदक, आरक्षित वर्ग शासकीय/निगम/मंडल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक और आरक्षित वर्ग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला आवेदक, जो मध्यप्रदेश की मूल निवासी हैं, की आयु सीमा 45 वर्ष और मध्यप्रदेश के बाहर के आवेदकों की 35 वर्ष रखी गई है।नगरीय क्षेत्र में अधोसंरचना विकास-मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत विश्व बैंक से ऋण लेने की स्वीकृति दी। योजना में वह शहर लिए गए हैं जिनमें अन्य योजनाओं से जल-प्रदाय योजना स्वीकृत नहीं है। प्रदेश की मुख्य नदियों को प्रदूषित करने वाले निकाय तथा पर्यटन व धार्मिक विरासत नगर की मल-जल निस्तारण योजना को इस प्रस्ताव में शामिल किया गया है। परियोजना में भारत सरकार से 'अमृत'' योजना में वित्त पोषण प्राप्त शहर के लिए वित्त व्यवस्था भी निर्धारित की गई है। इसके अनुसार विश्व बैंक ऋण 50 प्रतिशत और भारत सरकार का अनुदान 50 प्रतिशत रहेगा। अन्य शहरों के लिए वित्त व्यवस्था के लिए विश्व बैंक ऋण 70 प्रतिशत और मध्यप्रदेश शासन का अंश 30 प्रतिशत रहेगा। ऋण राशि के 75 प्रतिशत भाग और संबंधित ब्याज की राशि का पुनर्भुगतान राज्य के बजट से किया जाएगा। ऋण के शेष 25 प्रतिशत भाग का भुगतान संबंधित नगरीय निकाय द्वारा किया जाएगा।इसी सिलसिले में मंत्रि-परिषद ने विश्व बैंक के वित्त पोषण से प्रस्तावित मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट का अनुमोदन करने का भी निर्णय लिया। योजना के क्रियान्वयन में प्रस्तावित नगरों की जल आवर्द्धन योजनाओं तथा नगरों की मल-जल निस्तारित योजनाओं को मंजूरी दी।मंत्रि-परिषद ने परियोजना-उदय चरण-2 मध्यप्रदेश नगरीय सेवाओं का उन्नयन कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करने का निर्णय भी लिया।मंत्रि-परिषद ने पारसडोह (चंदेरी) मध्यम उदवहन सिंचाई परियोजना के लिए 382 करोड़ 29 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी। परियोजना में रबी के लिए कुल सिंचाई क्षेत्र 9990 हेक्टर है।मंत्रि-परिषद ने सिंहस्थ मेला 2016 उज्जैन तथा ओंकारेश्वर में दी जाने वाली शासकीय जलाऊ लकड़ी के विक्रय पर 350 रुपए प्रति क्विंटल की छूट मंजूर की है।
No comments:
Post a Comment