भोपाल-बारह ips के तबादले

MP Police Chiefभोपाल| गृह विभाग ने बारह आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। झाबुआ एसपी रहे आबिद खान को पेटलावद हादसे की जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी सीधी बनाया है। नीमच कलेक्टर को हटाने के बाद एसपी रहे तरुण नायक को  सेनानी, 15वीं वाहिनी, इंदौर में भेज दिया गया।राजेश्वर प्रसाद सिंहएसपी, सिवनीएसपी, रेल, जबलपुर ए के पांडे एसपी, रेल, जबलपुर एसपी, सिवनी संजय कुमार एसपी, सतना एसपी, रीवा आरए चौबेएसएसपी, रेडियो, भोपाल एसपी, राजगढ़ आईपीअरजरियाएसपी,पन्नासेनानी23वींवाहिनी,भोपाल आर के हिंगणकर एसपी,धारएसपी, सतना तरुण नायकएसपी, नीमच  सेनानी, 15वीं वाहिनी, इंदौर मनोज सिंह एसपी, एटीएस, भोपाल एसपी, नीमच ओपी त्रिपाठी   एसपी, पूर्व इंदौर एसपी, पन्ना शशिकांत शुक्लाएसपी, राजगढ़  एसपी, धार मोनिका शुक्ला एसपी, रेडियो, भोपाल एसपी, पूर्व इंदौर आबिद खान ट्रैनिंग से लौटे एसपी, सीधी

No comments:

Post a Comment